देवबन्द मे ग्रांड मेक अप और हेयर स्टाइल मास्टर क्लास का आयोजन, शावी बी और सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल रिहान कुरैशी ने दिए टिप्स
देवबन्द : सहारनपुर के देवबन्द मे ग्रांड मेक अप और हेयर स्टाइल मास्टर क्लास का आयोजन किया गया।
चीफ गेस्ट मेक अप आर्टिस्ट शावी बी और सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल रिहान कुरैशी रहे।
देवबन्द के कृष्णा पैलेस मे आयोजित कार्यक्रम मे बॉलीवुड ब्राइडल लुक, गिलास स्किन ग्लैम लुक, एयर ब्रश मेकअप ब्रश, प्रोडक्ट नॉलिज़ और हेयर स्टाइल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार मे टेलेट अवार्ड भी प्रदान किया गए। यहाँ आसपास से सैंकड़ो महिलाओ और पुरुषो ने इस कार्यक्रम मे मौजूदगी दर्ज कराई।