कॉलेज टॉपर रवीना का DS पब्लिक मे हुआ सम्मान... बेटी की गैर मौजूदगी मे पिता को दी गई ट्रॉफी
मुजफ्फरनगर।डी एस पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर मेआयोजित एक कार्यक्रम में जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक श्री कमल मित्तल को विद्यालय प्रबंधक श्री सुधीर कुमार एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर गिरीश सिंघल ने पन्द्रह हजार धनराशि का चेक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रवीना मित्तल की अनुपस्थिति में उनके पिता श्री कमल मित्तल ने चेक , प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी ग्रहण की।
श्री कमल मित्तल की पुत्री कु रवीना मित्तल ने सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर में दूसरा एवं डीएस पब्लिक स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया था ।कुमारी रवीना मित्तल ने गणित में 98 ,केमिस्ट्री में 99, फिजिकल एजुकेशन में 100 ,फिजिक्स में95 अंक प्राप्त किए कुल 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
कुमारी रवीना मित्तल जे ई मेंस के द्वारा चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से की बीटेक सी एस कर रही है
रवीना मित्तल ने कक्षा 10 की परीक्षा में 98फीसदी अंक हासिल किए थे ।
पुरस्कार प्राप्त कर रवीना मित्तल के पिता श्री कमल मित्तल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह गौरव का विषय है। जब बच्चे आपका नाम रोशन करते हैं तो आपको बहुत प्रसंता होती है।