मुस्लिम शादियों की मज़ाक उड़ाई मुनव्वर फारुकी ने, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल....

 




सलमान खान  #SalmanKhan𓃵  का शो 'बिग बॉस 17'  #BiggBoss17 में इन दिनों कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी  #MunawarFaruqui𓃵  काफी चर्चा में हैं। वो कभी मन्नारा चोपड़ा तो कभी आयशा खान के साथ नजदीकियों को लेकर खबरों में हैं। शो में आयशा की एंट्री के बाद काफी कुछ बदला हुआ दिख रहा है। उनके और मन्नारा के बीच भी झगड़े शुरू हो गए हैं। इन सबके बीच अब मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुस्लिम धर्म और उनकी वेडिंग का मजाक उड़ा रहे हैं। इसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है वो स्टैंडअप कॉमेडी कर रहे हैं और शादी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें देखा जा सकता है। वीडियो में देख सकते हैं कि मुनव्वर फारूकी मुस्लिम वेडिंग को लेकर कहते हैं, 'मुस्लिम वेडिंग के लिए स्टेज होता है औ स्टेज पर गद्दे होते हैं। गद्दे सोचकर आपके दिमाग में मुजरा आ रहा होगा लेकिन नहीं सिर्फ नॉर्मल गद्दे ही होते हैं। मुस्लिम वेडिंग में दूल्हा स्टेज पर किस पॉजिशन में बैठता है।' मुनव्वर ने अपने एक्ट के दौरान स्टेज पर उसकी नकल करके भी दिखाई।इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने आगे कहा, 'सब लोग देख रहे हैं कि दूल्हा किस पोजिशन में बैठता है। दूल्हे के बराबर में काजी साहब बैठते हैं, जो कि मुस्लिम पंडित हैं और उनके बाजू में दो गवाह बैठते हैं।' अब मुस्लिम वेडिंग का मजाक उड़ाने की वजह से लोग मुनव्वर फारूकी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। उनकी क्लास लगाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

BiggBoss17 Updates

#BiggBoss17 #BiggBoss #MunawarFaruqui #IshaMalviya #MannaraChopra #yoursachinanand #sachinkiaawaz #AnkitaLokhande𓃵
#KhanZaadi𓃵             #KhanZaadi

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार