दबंगों से परेशान पीड़ित: पलायन करने और चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

Anil Sharma 

मवाना। फलावदा कस्बे के मोहल्ला बंजारन में दबंग लोगों से दुखी होकर पीड़ितों ने करीब दस मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर पलायन करने और चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया। उक्त मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। उधर मामला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने पर पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के घरों पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार मिले हैं। 


               फलावदा के मोहल्ला बंजारन निवासी अब्दुल सलाम ने बताया कि 6 अप्रैल की शाम उसका पुत्र शादाब कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित परचून की दुकान से घरेलू सामान खरीद कर अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे सैयद शानू ने  लाठी-डंडों व धारदार हत्यारों से शादाब पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया था। हमले में शादाब के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शादाब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के संबंध में पीड़ित ने आरोपी सैय्यद शानू को नामजद करते हुए तहरीर देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया। आरोपी के हौसले बुलंद हो गए उन्होंने फिर मारपीट कर दी। 

पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे वे अपने मकान में बैठे हुए थे। उसी समय आरोपी सैय्यद शानू एवं शाहरुख, ओसामा, रफीक, गुलफाम, शोएब, उस्मान ,फरहान, रेहान ने पीड़ित परिवार के लोगों के साथ अभद्र टिप्पणी करते हुए गंदी गंदी गाली गलौज की और तमंचे दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दे डाली। मामला बढ़ता देख पीड़ित अब्दुल रहमान ने 112 डायल पुलिस को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दरोगा हरिओम ने  पीड़ितों के बयान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । दूसरी ओर इस मामले की जानकारी होने पर नगर पंचायत भाजपा प्रत्याशी अशोक सैनी, पूर्व सभासद सुरेंद्र सैनी,  संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी विश्नोई ,अजय शर्मा, बंटी शर्मा, पूर्व चेयरमैन नैययर आलम कुरेशी ,कृष्ण गोपाल ने पीड़ितों  के घर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर पीड़ित परिवार ने अपने मकानों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाकर व चुनाव बहिष्कार करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ दबिश दी जा रही है लेकिन वे लोग अपने घरों पर नहीं मिले। पुलिस द्वारा दबिश की कार्रवाई जारी रहेगी।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार