असारा में मेधावी स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान, DR यूसुफ मेमोरियल लाइब्रेरी का हुआ आगाज



ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए मास्टर आबिद...












बागपत।गाव असारा स्थित मदरसा इस्माइल अरेबिक कॉलेज  के परिसर में ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन संस्था के द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह किया गया और पिछले 38 सालों से समाजसेवा का काम कर रही ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी घोषित किया गया और मरहूम डॉ यूसुफ साहब डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया।

 प्रोग्राम की शुरुआत कुराने पाक की आयत कारी अब्दुर्रहीम द्वारा पढ़कर  की गई गई और प्रोग्राम के सदर मास्टर  अकरम साहब पूर्व  प्रधान असारा रहे और संचालन  चौधरी राकिब खोखर समाजसेवी गांव रठोडा के द्वारा किया गया। प्रोग्राम में आए 10वीं और 12वीं के २५ छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में शील्ड देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया कक्षा 10 और कक्षा बारहवीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रॉफी देकर सम्मान दिया गया और दूरदराज से आए मेहमानों को मालाएं और उनके सम्मान में गांव के जिम्मेदार लोगों ने उनका सम्मान फूल माला पहनाकर किया प्रोग्राम का समापन मुफ्ती आदिल साहब तावली के द्वारा दुआ करा कर दिया गया प्रोग्राम में आए दूरदराज से सम्मानित लोग नूर मोहम्मद एडवोकेट नरा, दिलशाद कासमी पुरबालियान, बाबू  तहसीन मुजफ्फरनगर,हकीम अताउर रहमान दिल्ली,मुफ्ती आदिल तावली, मास्टर सारिक मास्टर  अनस मेरठ मास्टर वसीम शाहपुर चौधरी शमशाद खरड़ ताहिर फौलाद नगर मेहरबान अली काबिल कल्याणपुर आफताब आलम बड़ोत वह गांव असारा से मास्टर कासिम अली मास्टर तहसीन मास्टर इस्लामुद्दीन मास्टर शकील  मास्टर तनवीर साहब डॉक्टर गभरूदीन मैनेजर यासीन साहब कारी यूसुफ चौधरी मोहब्बत अली चौधरी मौसम अली मोहम्मद इरशाद सलीम हवलदार  व अन्य लोग और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे प्रोग्राम के समापन से पहले प्रोग्राम के सदर साहब ने ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम घोषित किया जो मरहूम डॉ यूसुफ साहब जो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष  ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन संस्था अभी तक रहे थे आज सभी की सहमति से उनके पुत्र मास्टर आबिद को गांव वह बिरादरी के सम्मानित लोगों ने पगड़ी पहनाकर उनको सम्मानित किया और फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत