सूदखोरो से परेशांन पीड़ित परिवार पलायन करने को मजबूर

 



जानसठ ( फरीद अंसारी )। क्षेत्र के गांव काटका निवासी एक किसान को पैसे के लेनदेन को लेकर 15 अप्रैल 2023 को नंगला मुबारिक निवासी सूदखोर के द्वारा पिटाई की गई थी, जिसके बाद किसान की मौत हो गई थी जिसमें किसान के पुत्र द्वारा नामजद तहरीर दी गई थी तथा थाने पर शव को रखकर धरना प्रदर्शन भी किया गया तथा मृतक के पुत्र  द्वारा आत्मदाह करने का भी प्रयास किया गया उसके बाद पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 


वहीं परिजनों का आरोप है कि गांव काटका निवासी मेक चंद की कुछ दिनों पहले गांव नंगला मुबारक निवासी कुछ लोगों ने उधार के पैसे न देने पर  पीट पीट कर  हत्त्या  कर दी गयी थी  जिसमे तीन लोगो को  नामज़द  करते हुए  मुकदमा दर्ज करा या गया था   और उनका आरोप है  की आरोपीयों के साथ साथ पुलिस भी उन्हे धमका रही है  जिसके चलते उन्होंने मकान बेचने का  फैसला  किया है।लेकिन एक  आरोपी की गिरफ्तारी  होने के बाद  कोई और  गिरफ्तारी नही हुई   जिस से पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन  करने का  फैसला कर लिया  और उन्होंने कहा यदि  पुलिस  कोई कारवाही नही करती तो पीड़ित परिवार  मकान बेचकर गांव छोड़ कर चला जायेगा और भविष्य में  कभी गांव नही जायेगा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच