विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू प्रतियोगिता का होगा आयोजन .... UDO ने किया ऐलान



 मुजफ्फरनगर में साहित्यिक संस्था उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन मुजफ्फरनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक मुजफ्फरनगर के गांव कुटेसरा में कारी तौहीद अज़ीज़ के आवास पर सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता कारी तौहीद अज़ीज एवं निजामत कलीम त्यागी व तहसीन अली असारवी ने संयुक्त रूप से की।


 बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व उर्दू दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जूनियर कक्षा, हाईस्कूल व इंटर में उर्दू विषय से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की उर्दू  प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। 







इसमें उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 9 नवंबर यानि विश्व उर्दू दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में  सम्मानित किया जाएगा। उर्दू प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर माह में होगी। फार्म भरने की तिथि व स्थान की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस वर्ष फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।


 इसके अलावा उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जैसे उर्दू अखबार और पत्रिकाएं खरीदना और पढ़ना, घरों और दुकानों के बाहर उर्दू में नेमप्लेट लगाना। 

इस अवसर पर संरक्षक डॉ. शमीमुल हसन, हाजी सलामत राही, असद फारूकी, संयोजक तहसीन अली, जिला अध्यक्ष कलीम त्यागी, उपाध्यक्ष सलीम अहमद सलमानी, मौलाना मुहम्मद मूसा कासमी साहब, सचिव शमीम कस्सार, डॉ. फारुख हसन, हाजी शकील अहमद, कारी तौहीद अजीजी, मीडिया प्रभारी गुलफाम अहमद, शहजाद त्यागी, मास्टर खलील, साजिद त्यागी, इशरत त्यागी,बदर खान, मोहम्मद तैयब, नदीम मलिक और मास्टर इम्तियाज अली आदि भी मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच