पशुओं को जानलेवा 'गला घोंटू' रोग से बचाने को बड़ा अभियान शुरू

 रिपोर्ट कौसर चौधरी 

 लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी





जिले के सभी 45 पशु चिकित्सालयों में 3 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध, 31 अगस्त तक चलेगा टीकाकरण अभियान





 मुजफ्फरनगर जनपद में पशुओं को जानलेवा 'गला घोंटू' (एचएस) रोग से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। वर्षा ऋतु की शुरुआत से पहले ही विभाग ने टीकाकरण अभियान छेड़ दिया है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने दी।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि पशुओं में 'गला घोंटू' रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में जनपद में इस बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जो विभाग के प्रयासों की सफलता को दर्शाता है।

पशुओं के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। डॉ. गुप्ता के अनुसार, जनपद के सभी 45 पशु चिकित्सालयों में 'गला घोंटू' रोग की वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। इस वर्ष विभाग को कुल 3 लाख 3 हजार वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर टीकाकरण संभव होगा।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि विभाग के डॉक्टर और स्टाफ सदस्य इस संबंध में किसानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क भी करेंगे ताकि कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहे। विभाग का लक्ष्य है कि वर्षा ऋतु से पहले ही अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित किया जा सके।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच