स्कूलों का विलय किए जाने के विरोध में बी एस ए कार्यालय का घेराव करेगा BKU का शिक्षक प्रकोष्ठ..

 


भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) के बैनर तले जुटेंगे शिक्षक




मुज़फ्फरनगर। स्कूल मर्ज किए जाने के फरमान से  नाराज भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) बीएसए कार्यालय का घेराव करेगा। जिलाध्यक्ष राम रतन बालियान ने बताया की  सरकार द्वारा स्कूल मर्ज होने का फरमान जारी होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) मंगलवार को  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर एकत्र होकर ज्ञापन देंगा।। जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ रामरतन बालियान द्वारा समस्त कार्यकारिणी की बैठक लेकर अपने विकास क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष और जनपद कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो को अवगत कराया है कि प्रभावित होने वाले सभी विद्यालयों से शिक्षक विद्यालय समय के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम में सम्मिलित हो।जिसके परिपेक्ष में अधिक से अधिक संख्या में सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पहुंचे ताकि इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया जाए ।
जिला अध्यक्ष राम रतन का कहना है कि स्कूल मर्ज होने से किसान, मजदूर के बालक जो दरवाजे पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें गांव से दूर दूसरे विद्यालय में जाकर शिक्षा लेने में विशेष कर बालिका जो शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ी हुई है उन्हें दूर दराज के गांव में शिक्षा लेने के लिए जाने में दिक्कत होगी। हो सकता है की बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह जाए इन सभी को देखते हुए गांव में रोजगार पा रही भोजन माता को भी रोजगार जाने का भय बना हुआ है इन सभी को लेकर आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को ज्ञापन देने का कार्यक्रम पूर्व से ही तय है ।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच