वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की
शब्बीर अहमद
बुलन्दशहर। एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल द्वारा खुर्जा में पहासू बस स्टैंड पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की।
स्मरण रहे कि शासन द्वारा 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक यातायात सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके पीछे योगी सरकार की मंशा है कि यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल द्वारा जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा नगर के पहासू बस स्टैंड पर बस चालक, परिचालक एवं अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर उन्होने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और ना ही कान में हेड फोन लगाकर वाहन चलायें, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तीव्र गति से वाहन न चलाने, चैौराहों पर वाहन की गति कर रखने तथा कोहरे में फौग लाईट का प्रयोग करें तथा वाहनों पर रिफलेक्टर लगायें। इस मौके पर बस स्टैंड सचिव शिव कुमार अध्यक्ष पदम सिहं, प्रवर्तन कर्मी तथा बस स्टैंड के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गयी।