युवा एकता समिति कसेरवा ने किया गुरुजनों का सम्मान
मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर युवा एकता समिति कसेरवा द्वारा गाँव कसेरवा एवं क़स्बा शाहपुर के स्कूलों मे पहुँचकर शिक्षकों को सम्मानित किया।
जिसके अंतर्गत सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापको को युवा एकता समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया. गाँव कसेरवा मे मौलाना आज़ाद हाई स्कूल प्रिंसिपल शकील चौधरी, चौधरी जमाल स्कूल मे मास्टर कमल,मास्टर ताहिर फिजा पब्लिक स्कूल,मुफ़्ती फरमान मदरसा सैयदाना बिलाल कसेरवा, मास्टर जाहिद चाणक्य अकेडमी,मौलाना नूर मोहम्मद -मदरसा जामिया अशरफ उलूम कसेरवा,कल्पना चावला स्कूल प्रिंसिपल सतेंदर ,श्रीमती सीमा -प्रिंसिपल जेवन्ति इंटर कॉलेज,कर्ण सिंह -प्रिंसिपल दयानन्द आर्य विद्यालय मे पहुँचकर सम्मानित किया।युवा ऐकता समिति कसेरवा अध्यक्ष सोबान चौधरी, उपाध्यक्ष -आशिफ चौधरी, सचिव -वसीम चौधरी, कोषाध्यक्ष - जाबिर चौधरी,अंकित, अकरम, नईम, वसीम,अब्दुल, सहनवाज, अमित,पवन, फिरोज,सुहेल, आशिफ, कारी साहदिन,प्रवेज, हाफिज खालिद,नफीस, साहून व अन्य युवा एकता समिति के सदस्यों ने साथ मिलकर अध्यापको का सम्मान किया।