बुलंदशहर में पुलिस लाइन से महिलाओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया

 




शब्बीर अहमद

बुलन्दशहर। सड़क सुरक्षा माह में एएसपी बुलन्दशहर एवं एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में पुलिस लाइन से महिलाओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। रैली में  स्लोगन एवं पम्पलेट के माध्यम से जनता को यातायात नियमों को प्रति जागरूक करने का काम किया गया। 






 पुलिस लाइन बुलन्दशहर में स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मियों सहित अन्य दर्जनों महिलाओं ने यातायात जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। रैली को एएसपी अनुकृति शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नगर के मुख्य रास्तों से होती हुए कालाआम चैौराहे पर समापन हुआ। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्ततन मुंशीलाल ने रैली में उपस्थित  स्कूटी सवार महिलाओं एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैली का मुख्य उददेश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होने वाहन चालकों को आईएसआई प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग करने को कहा। उन्होने कहा कि परिवहन विभाग का यह उददेश्य है कि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लायी जा सके। इसके अतिरिक्त् सुरक्षा को मददेनजर रखते हुए एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा गन्नों से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक-रोककर ट्रालियों पर रिफलेक्टिव टेप लगाने का काम भी किया गया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार