एसडीएम कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे अधिवक्ता
फरीद अंसारी
जानसठ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं के हितार्थ के लिए 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अभिषेक कुमार को ज्ञापन सौंपा, और एसडीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने अनशन धरने पर बैठकर अपनी मांगे पूरी कराने की मांग की।
सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं के हितार्थ के लिए 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एसडीएम अभिषेक कुमार को ज्ञापन सौंपा, और एसडीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने अनशन धरने पर बैठकर अपनी मांगे पूरी कराने की मांग की। अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगे जिसमे प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराए जाने एवं आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों को यथा शीघ्र भुगतान कराया जाए, जिला तहसीलों में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण कराया जाए, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु होने पर एक समान धनराशि दी जाए, 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व्यापार एसोसिएशन तहसील जानसठ की मांगों को अधिवक्ताओं के हित में राज्य सरकार द्वारा माने जाने की प्रार्थना की है।
इस दौरान बार संघ अध्यक्ष शशि सैनी व सचिव योगेश भेटवाल, मांगे सिंह, हसीन हैदर जैदी, तेजपाल कश्यप, राव मोहम्मद इरशाद, अचल गोयल, अरविंद बैंसला, प्रदीप गर्ग, विनोद चौधरी, भूपेंद्र नगर, दीपेश गुप्ता, परवेज जैदी, मोहम्मद नईम, इमान अली, शमसुल हसन, असलम, आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।