चालको को यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई गई

 




शब्बीर अहमद



बुलन्दशहर। जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिये परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत परिवहन अधिकारी जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल द्वारा सक्षेप्र नरौरा डिपो में चालक/परिचालकों को यातायात नियमों को समझाते हुए नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी।


    एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल ने नरौरा डिपो में रोडवेज चालक, परिचालक एवं अन्य कर्मचारियों को यातायात नियमों को समझाते हुए व सुरक्षित संचालन की शपथ दिलाते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक पर है। यदि सभी लोग सही सही यातायात नियमों  का पालन करें तो होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। उन्होने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम सभी  यातायात नियमों का पालन कर समझदार व जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण दें। इस मौके पर नरौरा डिपो को चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार