कंपोजिट स्कूल बुच्चा बस्ती में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पुरकाजी। कंपोजिट स्कूल बुच्चा बस्ती में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम अमित कुमार अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व इंचार्ज अध्यापक राजेश कुमार के निर्देशन में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक विजय कुमार, श्रीमती प्रज्ञा बोध, बृजवीर सिंह ने पूर्ण सहयोग दिया। गांव में हर गली नुक्कड़ पर प्रभात फेरी का गांव वासियों ने पूरा आनंद लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और देश के शहीदों के ऊपर गगनचुंबी नारे लगाए l प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की और देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए l गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर अमित कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार व श्रीमती प्रज्ञा बौद्ध ने अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का समापन करते हुए बच्चों को व गांव से आए अभिभावकों को मिष्ठान वितरण किया गया और भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।