सरधना में सात लोगों को किया गया होम कवरंटीन


(अहमद हुसैन)



सरधना।नगर के लोकप्रिय स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में कवारन्टाइन किए गए नगर के सात लोगो को शनिवा र से होम क़्वारन्टाइन कर दिया गया है। शनिवार को क़्वारन्टाइन सेंटर पहुंचे डॉक्टर मोहम्मद अली व चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने  लोक प्रिय में क़्वारन्टाइन किए गए मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल खालेक निवासी मोहल्ला परिजादगान नासिर हुसैन पुत्र हामिद हुसैन निवासी मोहल्ला पीरजादगान अब्दुल सलाम पुत्र सहित खां निवासी भटियारी सराय जुनेद पुत्र तहसील निवासी भुलारिया जुनेद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद सनी पुत्र विजय पाल निवासी मोहल्ला आजादनगर को होम क्वारिंटेन करा दिया गया है। अब जैन स्कूल सरधना में 90 जमाती लोग ही क्वालिटी सेंटर में रह गए हैं। जिनका जाना अभी बाकी है जिनके बारे में मेरठ शहर विधायक  रफीक अंसारी ने भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था और जमात के सभी लोगों को उनके घरों को भेजे जाने की मांग की गयी थी । अब देखना यह है कि शासन कब इन जमातियों को उनके घर जाने की मंजूरी देता है। 
--------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..