पूर्व विधायक को दिए नोटिस में लापरवाही पर एसएसपी ने किया बयान जारी

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): डिबाई के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने उनको नोटिस जारी किया था। पूर्व विधायक पर लॉक डाउन का उल्लंघन कर नियमो की धज्जियां उड़ाए जाने का आरोप था। एसएसपी ने नोटिस जारी करने में चौकी प्रभारी द्वारा बरती गई लापरवाही के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया। सीओ को भी नोटिस जारी किया गया है। 
     गौरतलब है कि बीते दिनों बुलंदशहर पुलिस की ओर से डिबाई के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को नोटिस जारी कर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। बाद में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। इस नोटिस को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। प्रवासी मजदूरों की मदद पर नोटिस जारी किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बुलंदशहर पुलिस की आलोचना होने लगी। सोशल मीडिया पर नोटिस देखकर लोग कहने लगे कि पैदल जाते मजदूरों की मदद करने पर नोटिस जारी करना बेहद निंदनीय है। इसके बाद पुलिस अधिकारी सचेत हुए। 
      एसएसपी सतोष कुमार सिंह ने बयान जारी कर बताया कि प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर लोगों को रोका नहीं जा रहा है। बल्कि नियमों के उल्लंघन पर पूर्व विधायक को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में नाम-पता न लिखने के कारण चौकी प्रभारी रामनरेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ सिटी को नोटिस जारी कर इस मामले में पूरी जांच पड़ताल करने को कहा गया है। पूर्व विधायक को यह जारी किया गया था नोटिस प्राय: देखने में आ रहा है कि आपके द्वारा पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों को अपने आवास के सामने रोक लिया जाता है कि इस आश्य की गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई है कि आपके द्वारा रास्ते में मज़दूरों को अपने आवास पर खाने पीने की वस्तुओं को वितरित करते हुए लालच देकर बुलाया जाता है। इससे कोविड 19 के नियमों का उल्लघंन हो रहा है। आप सचेत हो, भविष्य में आपके द्वारा इस प्रकार से भीड़ जटाई गई और कोविड 19 का उल्लघंन किया गया तो नियमानुसार वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार