वीडियो वायरल ... गोवंश नोच रहे कुत्ते

एक वीडियो वायरल हो रही है, जो कि बुढाना की होने का दावा है जिनमे कुत्ते गोवंश को नोच रहे है। वायरल वीडियो का कोई संज्ञान नही लिया गया। यहां सड़को पर फिर रहे भूखे प्यासे गोवंशों की नगर पंचायत बुढाना अधिकारी नही ले रहे कोई सुध।जिन्दे गोवंशों को कुत्ते खा रहे हैं नोच नोच कर,गोवंश तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर।देख सकते आप वीडियो में एक गोवंश कुत्तो से कैसे अपनी जान बचाने को मजबूर।करोड़ो रूपये की लागत से बनी बुढाना नगर पंचायत गोशाला का नही कोई फायदा।पहले भी गोवंशों के उत्पीड़न की वीडियो नगर पंचायत की गोशाला से वायरल हो चुकी हैं।एक तरफ मुजफ्फरनगर पुलिस सीने पर गोली खाकर गोवंशों को बचा रही है वही दूसरी ओर नगर पंचायत बुढाना द्वारा गोवंशों की कोई सुध नही है।


Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट