लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ेगा महंगा : ध्रुवभूषण


बुलन्दशहर/औरंगाबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दूबे कस्बे की सड़कों पर गश्त करते नजर आए। 
      मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने आज ही डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ जनपद की सीमाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। मंडलायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन का पालन शत-प्रतिशत कराया जाए। अपने अधिकारियों के आदेश को सर्वोपरि मानते हुए इंस्पेक्टर औरंगाबाद प्रभारी निरीक्षक ध्रुवभूषण दूबे ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने अनावश्यक वस्तुओं की खुल रही दुकानों के मालिकों से कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में अनावश्यक वस्तु की दुकान खोलना अपराध है। लॉकडाउन का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। 
     इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण दूबे ने कहा कि लोग बिना वजह सड़कों पर न निकले, अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।  उन्होंने गश्त करते हुए वाहन चेकिंग भी करायी और आने जाने वालों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें जाने दिया। उन्होंने वहां चालको को भी हिदायत दी की बिना वजह घरों से न निकले और वाहन चलाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार