बुलन्दशहर में दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में बुधवार रात सैफई लैब से आयी 95 मरीजो की जाँच रिपोर्ट में से 89 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। एक बालिका व एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जनपद बुलन्दशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। इनमे अकेले शिकारपुर कस्बे से 29 संक्रमित रोगी मिलने पर प्रशासन बेचैन है। 
     जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को यहाँ बताया कि बुधवार रात सैफई लैब से 95 मरीजो की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमे से 89 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तथा दो लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आयी। जिनमे एक 9 वर्षीय बालिका व 36 वर्षीय महिला है। यह दोनों संक्रमित पूर्व में संक्रमित सैलून संचालक के संपर्क में आए मरीज है। दोनों पॉज़िटिव मरीजों को पहले ही क़्वारेंटीन कर लिया गया था अब उन्हें चिट्टा स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..