पॉजिटिव मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क में आए 10 लोगों को भेजा सेंटर

 


(अहमद हुसैन)


सरधना।रोहटा कस्बे के सब्जी विक्रेता को ग्लुकोज चढ़ाने वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क वाले 10 लोगों को गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनता इंटर कॉलेज कैथवाडी में क्वॉरंटाइन करा दिया। इन सभी लोगों की जांच रिपोर्ट सेलिंग के लिए भेजी गई जिसके 2 दिन बाद रिपोर्ट आने की उम्मीद जताई गई है। इसे लेकर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ने की भी उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर हॉटस्पॉट में शुमार रोहटा व नारंगपुर गांव में पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है और लोग घरों में हैं।
गौरतलब है कि रोहटा निवासी सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसके संपर्क वाले लगभग 12 लोगों को क्वॉरंटाइन करके जनता इंटर कॉलेज कैथवाड़ी में क्वारंटाइन किया हुआ है। इन सभी की जांच रिपोर्ट बुधवार को आ गई थी जिनमें से उसकी 1 साल की पोत्री उसको ग्लूकोज चढ़ाने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद इनको ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज हेतु ले जाया गया। जबकि मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क वाले 10 अन्य लोगों को ट्रेस किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेस करने के बाद इन सभी 10 लोगों की गुरुवार को क्वॉरंटाइन करते हुए जनता इंटर कॉलेज में रखा गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि सभी 10 लोगों की जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भेजी गई है। सैंपल लेकर भेजी गई जांच रिपोर्ट के 2 दिन बाद आने की आशंका जताई गई है। इसे लेकर यहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ने की आशंका बनी हुई है। दूसरी ओर तीन पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हॉटस्पॉट में शामिल रोहटा गांव में पुलिस-प्रशासन का सख्त पहरा है पूरे गांव को सील किया गया है और आवा गमन बिल्कुल रोक दी गई है। वहीं नारंगपुर गांव में भी हॉटस्पॉट में आने के कारण पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार