एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी): एसडीएम सुभाष सिंह ने शासन द्वारा नामित किए गए सभासदों को आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।
शासन द्वारा स्याना नगर पालिका परिषद में 5 नामित सदस्यों को एसडीएम स्याना सुभाष सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। लॉक डाउन के चलते नगर पालिका परिषद के सभागार में बड़ी ही सादगी के साथ शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में हरिश्चन्द रस्तौगी, मनोज जाटव, सुभाष शर्मा, मदन लोधी, देवदत्त त्यागी रहे। इस मौके पर ईओ नगरपालिका राजीव कुमार व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।