एसडीएम ने मौके पर ही निपटाया भूमि विवाद


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): निकटवर्ती ग्राम थल इनायतपुर में भूमि विवाद को लेकर आपसी लोगों में तनाव बना हुआ था। 
     एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ मनीष कुमार यादव ने मौके पर पहुँच कर मामले का पटाक्षेप करा दिया। थल इनायतपुर गांव में पिछले काफी समय से दो पक्षों में कब्रिस्तान की मेंढ को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत थाना स्याना पर की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुभाष सिंह व सीओ मनीष कुमार यादव और इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने दोनों पक्षो को बुलाकर आपसी बातचीत के जरिए मामले का पटाक्षेप करा दिया। 
     एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि कुछ लोगो में कब्रिस्तान व खेत की मेंढ को लेकर मनमुटाव चल रहा था जिसे आज सभी पक्षों को बुलाकर मौके पर ही समस्या का हल कर दिया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..