पूरी तरह कोरोना से मुक्त हुआ जनपद


आखिरी मरीज भी स्वस्थ होकर घर पहुंचा


जनपद में थे 24 पॉजिटिव मरीज, अब एक भी नहीं


मुजफ्फरनगर, 16 मई 2020। जनपद मुजफ्फरनगर अब पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गया है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आखिरी मरीज को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। यहां कोरोना से संक्रमित 24 लोगों का उपचार चल रहा था।  अब सभी 24 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पिछले दो माह से कोरोना को लेकर अधिकारी दिनरात एक किये हुए थे। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी शत प्रतिशत है। जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जयारंजन ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया जिले के बेगराजपुर स्थित मेडिकल कालेज के प्राचार्य कर्नल डा. सुरेन्द्र राणा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कीर्ति गोस्वामी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। पिछले दिनों 23 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सिर्फ एक मरीज का उपचार चल रहा था, उसे भी शनिवार को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया।  उसके सम्पर्क में आये परिजनों की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।


  उधर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया अब तक कोरोना के 2476 सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 2329 रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। 125 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 125 वह लोग हैं जिनकी एहतियातन कोरोना जांच करायी गयी है। जिले में 24 लोग संक्रमण के शिकार हो गये थे। अब सभी ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। मेरठ-सहारनपुर मंडल के सभी जिले कोरोना के संक्रमण की चपेट में हैं। सबसे ज्यादा मरीज मेरठ में हैं। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी ताकत से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण होने की जरा सी भी आशंका है।


बरतें सावधानी :


-              बार-बार साबुन और पानी से 40 सेकण्ड तक हाथ धोएं


-              हर समय दूसरे व्यक्ति से दो मीटर की दूरी बनाकर रखें


-              घर से जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं


-              बाहर से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोएं तथा चेहरे-आँख को न छुएँ 


विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें :


                ध्यान रहे कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जैसे सांस फूलना या अत्यधिक तेज बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 अथवा अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला सर्विलेंस अधिकारी से तुरंत संपर्क करें ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार