होशियार ....... दावत खानी पड़ सकती है महंगी

 


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे जनपद में धारा 144 लगी हुई है जिसके तहत एक स्थान पर 5 से अधिक लोग इकट्ठा नही हो सकते। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर शिकंजा कब कस जाए, कहा नही जा सकता और ऊँट कब किस करवट बैठ जाए यह भी कहा नही जा सकता। 
      ऐसा ही एक मामला चांदपुर चुंगी के निकट पीरवाली गली में देखने को मिला जहाँ पर वलीमे की दावत खानी कुछ लोगों को भारी पड़ गयी जब सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के पहुँचने की भनक लगते ही वलीमे की दावत खाने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने इस मामले में अय्यूब, मुरसलीन, दाऊद, ताहिर पट्टी हरनाम सिंह निवासी तथा पुराना छत्ता निवासी फारुख सहित 10 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। 
     जानकारी में मुताबिक नगर इंचार्ज शैलेन्द्र जादौन स्याना में गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली की कुछ लोग वलीमे की दावत उड़ा रहे है। दरोगा जी ने मौके पर जाकर पाया कि दावत उड़ा रहे लोग एक जगह बैठे हैं। जहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन होता पाया गया। कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार