पूर्व डीजीसी से मांगी रंगदारी
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): कोतवाली नगर क्षेत्र में पूर्व डीजीसी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी है।
नगर के मोहल्ला कोठियात में पूर्व डीजीसी अकील अहमद अफरीदी रहते हैं। पूर्व डीजीसी को 10 मई शाम उनके मोबाइल पर कॉल आयी। कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि लाखों रूपये चाहिए अगर रूपये नही दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। फोन पर पूर्व डीजीसी के परिवार की भी हत्या करने की बात कही गयी है। पूर्व डीजीसी ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी।
एसएसपी ने नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। नगर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मोबाईल नम्बर के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।