अन्य प्रदेशों से लौटकर छिपकर घरों में न बैठे लोग : पुलिस

 


बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): बुगरासी कस्बे से पुलिस ने महाराष्ट्र से आए चार लोगों को पकड़ कर क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अन्य प्रदेशों से आ रहे लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। फिर भी लोग पुलिस को चकमा देकर चुपचाप अपने घर में बैठकर छिप जाते है। पुलिस को इसकी भनक तक नही लगती। लेकिन कानून के हाथ भी इतने लंबे होते है कि अपने सूत्रों के द्वारा ऐसे लोगों का पता लगा ही लेते है। 
     चौकी प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि राजकुमार व नगेन्द्र निवासी गांव बरहाना बुगरासी बुलन्दशहर, ताहिर और कासिम निवासी बुगरासी चोरी छिपे महाराष्ट्र से आकर अपने घर रह रहे थे। पुलिस ने उक्त चारों लोगो को चौकी बुलाकर कन्या डिग्री कॉलेज चिंगरावठी क़्वारेंटाइन सेंटर शिफ्ट कर दिया। डॉ० रविन्द्र कुमार ने बताया कि जरुरत पड़ने पर उक्त लोगों के सैंपल जाँच के लिए भेजे जायेंगे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति