दरोगा को दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी, लाईन हाजिर

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): चौकी प्रभारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के आरोप में उन्हें लाईन हाजिर कर दिया। दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया और मारपीट भी की। एसएसपी को  विनोद कुमार पुत्र कालीचरण निवासी नेहरूपुर थाना खुर्जा नगर द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया।
     वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक ने उक्त शिकायती पत्र का तत्काल संज्ञान लिया तथा प्रकरण की प्राथमिक जांच कराए जाने पर उप निरीक्षक पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाये गये। लॉकडाउन के समय में उपनिरीक्षक का यह कृत्य बेहद संवेदनहीन एवं गैर जिम्मेदाराना है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर उपनिरीक्षक को उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कराना चाहिए था, पर इनके द्वारा उक्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई।
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से उ0नि0 संजीव कुमार, प्रभारी चौकी बुर्ज उस्मान थाना खुर्जानगर को लाईन हाजिर कर दिया गया है। प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी खुर्जा के सुपुर्द की गयी है। उल्लेखनीय है कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अनैतिक व अनुचित कार्य की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार