बैंकों को करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन: एसएसपी
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने नगर के बैंकों और चौराहों पर पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना तथा उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कुछ सामान वितरित कराया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने नगर के विभिन्न बैंकों पर चेकिंग की। उन्होंने बैंकों के बाहर लग रही लाईनों में सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया। बैंकों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नही यह भी चेक किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बैंक तथा एटीएम के बाहर लगी लाईनों में लोगो को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बैंकों के मैनेजरों को भी निर्देश दिए की बैंकों के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चौराहों, पैकेटों व बैंकों/एटीएम पर लगे पुलिसकर्मियों को मास्क, गलब्स, सैनिटाइजर, साबुन आदि वितरित कराये तथा उन्होंने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया।