दोबारा चोरी करने आए बदमाश को किया पुलिस के हवाले
अनिल शर्मा
फलावदा:स्थानीय बस स्टैंड पर कोल्ड ड्रिंक व पान की दुकान में चोरी करने वाले बदमाश को उस समय दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जब वह दोबारा वारदात करने के लिए दुकान पर पहुंचा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करके उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार पुंडीर ने बताया कि दो दिन पूर्व बस स्टैंड पर स्थित बबली पान भंडार की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मंदवाडी निवासी पंकज पुत्र सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह दूसरे थाने से पहले भी जेल जा चुका है।तथा पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि शराब खरीदने के लिए उसने चोरी की थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करके उसे जेल भेज दिया है। बताया गया है कि पंकज बबली पान भंडार की दुकान पर चोरी करने के इरादे से दोबारा पहुंचा था। पड़ोसी ने आहट होने पर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया था।