मंगलवार को सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ खुली सर्राफा व बिजली की दुकाने


 मवाना!(अनिल शर्मा)शनिवार को परचून व कन्फेसरी दालचीनी की दुकानें खुलने पर बाजारों में भीड़ पहुंच गई थी सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाई गई 
कस्बे के ग्रीन जोन में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने निर्णय लेते हुए कस्बे के बाजार को खोलने का सोमवार को निर्णय लिया था शनिवार को खुली दुकानों में बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने भीड़ एकत्रित कर दी थी जिसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस सभी को दौड़ाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया था शनिवार को बाजारों में स्थिति खराब दिखाई दी दुकानों का के भारी संख्या में भीड़ पहुंची जिसे बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी समझ में नहीं आया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकार कर भीड़ को हटाया था तो दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस का पूर्णतया पालन कराया गया व्यापारियों को भी चेतावनी दी गई वहीं पुलिस ने दुकानों पर व्यवस्था को भी देखा अधिकतर व्यापारियों की दुकान से कोतवाल ने बताया कि खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
--------------------------------


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..