गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपाइयों में आक्रोश


फलावदा:मवाना(अनिल शर्मा) कोरोना वायरस एवं लॉक डॉन के चलते अब भी कस्बे में मीट कटान का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। शनिवार को कस्बे के स्थानीय भूला श्मशान घाट के समीप स्थित नाले में गोवंश के अवशेष कटे हुए मिले। उक्त मामला आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गया। मोके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित मुखिया एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के कटे हुए अवशेष को देखकर बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि यह कटे हुए अवशेष गाय के हैं। जबकि पुलिस ने मामले की जांच करें बिना ही मीट के अवशेष को पास में ही गड्ढे खुदवा कर मिट्टी में दबा दिया है। उक्त मामले से आक्रोशित भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित मुखिया ने पुलिस को बताया कि कस्बे में सड़कों पर कई दर्जन आवारा गायों का झुंड घूमता फिरता रहता था। अब वह गायों का झुंड पिछले काफी दिनों से लापता हो गया है। सूत्र बताते हैं कि मीट व्यापारी चोरी-छिपे आए दिन धीरे धीरे सभी गाय और बछड़े को रात में पकड़कर उनकी हत्या कर गोवंश के मीट को खुलेआम बेच रहे हैं। तथा मीट व्यापारियों के अलावा भी संप्रदाय विशेष के लोग रात के अंधेरे में सड़कों पर घूम रहे गायों को पकड़कर उनकी हत्या कर रहे हैं। जिस कारण सड़कों पर फिरने वाली 50 से 60 गाय लापता हो गई।इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भेजकर उक्त मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है थाना प्रभारी राकेश पुंडीर का कहना है कि मीट के अवशेष कई दिन पुराने हैं जिससे बुरी दुर्गंध उठ रही है।मीट के अवशेष देख कर ऐसा लगता है जैसे बकरी या भैंस के कटे हुए अवशेष हैं फिर भी मामले की जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति