लॉकडाउन के चलते दूध के दामो में आई गिरावट

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन ने मिष्ठान विक्रेताओं व दूध विक्रेताओं को काफी नुकसान पहुचाया है। बीते दो माह में दूध के दाम 10 रूपये प्रति लीटर तक काम हो गए है। ज्यादातर जगहों पर दूध बचकर जा रहा है। लोगों से बातचीत की तो उन्होंने स्वीकारा की लॉक डाउन की वजह से दूध के दामो में 10 रूपये तक की गिरावट आ गयी है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मिष्ठान विक्रेताओं की दुकान बंद रहना है। मिठाई व पनीर न बनने से दूध की खपत में कमी आई है। जबकि पशुओं को दिया जाने वाले चारे में वही खर्च आ रहा है।
     कई लोगों ने बताया कि लॉक डाउन से पहले दूध 46 रूपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था जबकि आज दूध के दाम 36 रूपये प्रति लीटर तक रह गए है। डेरी संचालक ने बताया कि दूध की बिक्री कम हुई है इसके चलते गांव से दूध लेना कम कर दिया है। दूध प्लांटों ने भी दूध लेना कम कर दिया है। लॉकडाउन के बाद मिठाई विक्रेताओं की दुकान खुले तो राहत मिले।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार