बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे झोलाछाप क्लीनिक, छापामारी  - जीएसटी की चोरी कर रहे दवाई विक्रेता, मचा हडकंप 

 



मवाना।  (अनिल शर्मा)देश में कोरोना वायरस से फैल रही महामारी पर पूरा अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने थाना पुलिस के साथ मिलकर नगर एवं देहात क्षेत्र में निजी चिकित्सकों/ मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया, इस दौरान टीम को कई जगह मेडिकल स्टोरों पर बिना बिल/वाउचर के दवाई का विक्रय एवं जी0एस टी0 की चोरी किया जाना, एवं झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा प्रेक्टिस किये जाने पर ड्रग इन्स्पेक्टर द्वारा थाना मवाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
      शुक्रवार  प्रातः स्वास्थ्य विभाग की और से सीएचसी प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर, ड्रग्स इस्पेक्टर डाक्टर पवन कुमार आदि ने थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी के साथ संयुक्त रूप से नगर में संचालित बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे झोलाछाप क्लीनिक, मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया ओर टीम ने क्लीनिक/मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर कागजात चैक किये ओर क्लीनिक संचालकों से रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस मांगे। छापामारी के दौरान झोलाछाप क्लीनिक संचालकों पर मोके पर कोई भी कागजात नहीं दिखा पाये।  छापामारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों ग्राहकों को बिना बिल के दवाईयों की बिक्री करते दिखाई दिए। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों पर जीएसटी की चोरी करने की बात कही है।  थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर  झोलाछाप क्लीनिक संचालकों/एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर संचालको के  के खिलाफ नियमानुसार वाद पंजीकृत किया जायेगा।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..