मंदिर परिसर में मिला अज्ञात युवक का शव

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): क्षेत्र के गांव सिरौरा के मंदिर परिसर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
     सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि रविवार की सुबह गांव सिरौरा के ग्रामीणों ने गांव से बाहर चामुंडा मंदिर परिसर में एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अतर सिंह (30) पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव भेराजपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल के रूप में हुई। 
      सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि अतर सिंह काफी समय से बीमार चल रहा था। मृतक का साला नेकपाल सिंह 13 मई को अतर सिंह का उपचार काराने के लिए अनूपशहर के गांव बच्चीखेड़ा लेकर आया, वहीं से अतर सिंह लघुशंका के बहाने से गायब हो गया। काफी तलाश करने के बाद अतर सिंह का कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार को अतर सिंह सिरौरा के चामुंडा मंदिर में मृत मिला, जिसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के भाई श्रीपाल सिंह पुत्र जगन्नाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट