लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कई वाहन सीज, जुर्माना वसूला

 


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 33 चालान सहित 4500 का शुल्क वसूला तथा कई वाहन सीज किये। 
      कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। स्याना पुलिस ने आज कुल 33 चालान किए । उपनिरीक्षक शैलेन्द्र जादौन ने 4 वाहनों के चालान व 4 सीज किये, उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी ने 15 वाहनों के चालान व 1 वाहन सीज किया, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने 11 वाहनों के चालान व 2 वाहन सीज किए, उपनिरीक्षक राजेह कुमार ने 3 चालान किए जिनसे 15 सौ रूपये का समन शुल्क वसूला गया।


Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट