लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए: मंडलायुक्त


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक मेरठ ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों की सीमाओं का निरीक्षण किया। 
      मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम व पुलिस महानिरीक्षक मेरठ प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ थाना गुलावठी व सिकन्द्राबाद सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों की सीमाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सुनिश्चित कराया जाए कि बाहरी आने जाने वाले मजदूरों पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवेश करने वाले लोगों का बॉर्डर पर ही रोककर थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनके खाने पीने की व्यवस्था कराते हुए उन्हें आश्रय स्थल पहुँचा कर उनके जाने के लिए व्यवस्था करायी जाए। हॉटस्पॉट एरिया में आवश्यक वास्तु की आपूर्ति कराते हुए लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। दोनों ही अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग व हाथो को धोकर सैनिटाइज़ करते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार