ग्रामीण बाहर से आए लोगों पर रखे पैनी नजर : डीएम
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दूसरे राज्यों से आए लोगों की जानकारी देने के लिए ग्रामीण स्तर पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जनपद के प्रत्येक गांव व कस्बों में निगरानी समिति का गठन किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिश हर स्तर से की जा रही है।
जिलाधिकारी ने आज जनपद के गांव नैथला हसनपुर में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर ग्रामीणों से वार्ता की और उनसे जानकारी हासिल की। डीएम ने कहा कि बाहर से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो प्रशासन को उसकी तुरंत जानकारी दें। ताकि बाहर से आए लोगों को क़्वारेंटीन सेंटर भेजा जा सके। इसके बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने गांव में बनी गौशाला पहुँचकर गोवंशों के भोजन, पानी , उनके रहने की व्यवस्था तथा उनके स्वास्थ्य की जाँच आदि की स्थिति को देखते हुए सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।