शरारती तत्वों ने लगाई दुकान में आग

 



बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): क्षेत्र के गाँव भगवानपुर मे बुगरासी निवासी राजे लाला की दुकान मे शरारती तत्वों ने आग लगाकर हजारों का नुकसान कर दिया । उक्त आशय की तहरीर लाला राजे ने स्थानीय पुलिस को दी।
     बुगरासी निवासी राजे लाला पुत्र सुन्दर सिंह काफी दिनो से भगवानपुर गाँव मे परचून की दुकान करते है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात को  शरारती तत्वों ने लाला के गोदाम व दुकान मे आग लगा दी। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही सभी दुकान की तरफ दौड पडे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राजे लाला ने बताया कि गोदाम मे 20 हजार का सामान जलकर राख हो गया और दुकान मे सामान तोलने वाला बिजली से चलने वाला काटा भी जल गया। पुलिस ने कहा कि उक्त लाला द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..