अन्य प्रदेशों से आने वालों की तत्काल सूचना दें : नरेन्द्र शर्मा


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इंस्पेक्टर स्याना नरेन्द्र कुमार शर्मा ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि आप के आसपास या गांव या कस्बे में कोई व्यक्ति बाहर से आया हो और उसे किसी भी तरह की दिक्कत स्वास्थ्य सम्बन्धित हो तत्काल उसकी सूचना फोन द्वारा मुझे (इंस्पेक्टर स्याना) को अवगत कराएं। कोई भी ज्यादा संख्या में  एक जगह इक्ट्ठा न हो न होने दे व घरो से कम बाहर निकले, आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले तथा पड़ोस में बाहर से कोई व्यक्ति आता है उसकी सूचना तुरंत मुहैया कराएं। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा आदि में न जाए और अपने घरों में रहकर पूजा,नमाज, प्रर्थना करे। 
      इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने अनुरोध के साथ चेतावनी भी दी कि जो भी व्यक्ति बेवजह वाहन लेकर निकलेगा उसका वाहन सीज कर दिए जाएगा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सभी मास्क लगा कर बाहर निकले यदि मास्क नही लगाएगा तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
     इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि आप भी अपने पड़ोसियों, जान पहचान वालो को यह सूचना दे कि अपने अपने घरों में रहे, मास्क का प्रयोग करे , व अब किसी को भी सम्मानित न करे व अपने स्तर से खाने के पैकेट का वितरण न करे, अधिक से अधिक दूरी बनाकर रखे। अगर किसी व्यक्ति को कच्चे व पके खाने के पैकेट वितरित करने है वह पहले रजिस्ट्रेशन कराये तब उसे राशन वितरण करने दिया जाएगा, जो व्यक्ति उपरोक्त बातो का पालन नही करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से यदि कोई व्यक्ति आया हो उसकी सूचना तत्काल दे जिससे उक्त व्यक्ति को क़्वारेंटाइन किया जा सके तथा कोरोना फैलने की सम्भावना को कम किया जा सके। मास्क न लगाने बालो के विरुद्ध मुकदमा होगा। 
      उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कुछ दिनों किसी भी प्रकार के मेले व किसी भी प्रकार का आयोजन व ऐसा कोई वही आयोजन जिसमे 4 व्यक्तिओ की भीड़ इकट्ठा हो ऐसे आयोजनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, ऐसे आयोजन न करे न होने दे, चाहे वे धार्मिक या सामाजिक , या व्यक्ति हो। यदि कोई करता है तो तत्काल उसकी सूचना दे उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इस बुरे समय मे सभी लोग देश में उत्तम व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार