शोकसभा का आयोजन...
मवाना (अनिल शर्मा)पूर्व विधायक गोपाल काली के बिराना रोड़ कार्यालय पर आर एस एस के जिला कार्यवाह के निधन पर शोकसभा की गई जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और शांति पाठ किया गया।
शोकसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी ने कहा लोकेश जी का निधन समाज और संघ के लिए बहुत बड़ी अपूरणीय हानि हैं ।
पूर्व विधायक गोपाल काली ने कहा लोकेश चौहान जी बहुत सरल और व्यवहारिक और हमेसा समाज के लिए योगदान देने वाले सामाजिक व संघ के मजबूत स्तम्भ थे उनकी कमी पूरी नही की जा सकती ।
शोकसभा मे जिला मंत्री संजय शर्मा,अशोक चौधरी,अर्जुन काली,राहुल सर,विपिन गर्ग,आकाश गूर्जर, नवनीत चौहान,पवन चौहान आदि भी उपस्थित रहे।