क्वारंटाइन जमात की घर वापसी के लिए जमीयत उलमा के अध्यक्ष ने कमिश्नर को लिखा पत्र 

 


(अहमद हुसैन)


सरधना ।बांदा जिला से तबलीगी जमात में आए 16 लोगों को सरधना में क्वारंटाइन सेंटर में लम्बे समय से रखा हुआ है। जिनकी घर वापसी को लेकर उत्तर प्रदेश जमीअत उलमा के अध्यक्ष ने मेरठ कमिश्नर को पत्र भेजकर अवगत कराया और तबलीगी जमात के लोगों को घर वापस भेजे जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश जमीयत उलामा के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी ने मेरठ मंडल के आयुक्त को पत्र लिखकर बताया की बांदा जिले के 15 जमात के लोगों को सरधना में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। बताया गया कि सभी जमातियों को गत 12 अप्रैल को क्वारंटाइन किया गया था। इस बीच उनकी दो बार कोरोना संबंधी जांच भी हो चुकी है। जिसमें सभी जमाती निगेटिव पाए गए हैं। जांच के बाद भी उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ है। क्वारंटाइन टाइम समय समाप्त होने के बाद अब सभी जमातियों को उनके घर भेजे जाने की मांग की गई है। जमीअत उलामा की ओर से सभी जमातियों  की सूची भी भेजी गई है। जिनमें मोहम्मद हसीब हबीबुद्दीन मुजम्मिल मोहम्मद तफसील अब्दुल अमीन जैद अख्तर मोहम्मद वसीक मोहम्मद शफीक मोहम्मद रिहान अबूजर अमीर हमजा अफसारूद्दीन हजिला हुसैन मोहम्मद हसन वसीम दिलशाद शामिल हैं।
-----
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच