शूटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने साधे निशाने
(अहमद हुसैन) बिनोली रोड स्थित एस जी वर्ल्ड स्कूल की शूटिंग रेंज मैं छात्र-छात्राओं के बीच शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर निशानेबाजी में दम दिखाएं स्कूल के छात्र छात्राओ के मध्य शूटिंग प्रतियोगिता को लेकर उत्साह देखने को मिला। छात्र छात्राओ ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। विधालय के शूटर्स ने सटीक निशानेबाजी कर अपने आपको साबित किया। प्रतियोगियों के बीच में 5 राउंड के बाद परिणाम की घोषणा की। विधालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया । इस अवसर पर मौजूद विधालय के सचिव संजय चौधरी ने शूटरो का उत्साह बढाया तथा अन्य सभी छात्र छात्राओं को भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जागरूक करते हुए खेल की महत्वत्ता समझाई l विधालय के छात्रों में। आज हुई शूटिंग प्रतियोगिता में सागर सोंम, ने प्रथम स्थान, कनिष्क चौधरी द्वितीय स्थान, तथा हर्ष चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ विधालय की छात्राओं में भव्या त्यागी, प्रथम स्थान, निशु तालियान द्वितीय स्थान, तथा गार्गी तीसरे स्थान पर रही। विधालय की प्रधाना...