Posts

शूटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने साधे निशाने

Image
(अहमद हुसैन) बिनोली रोड स्थित एस जी वर्ल्ड स्कूल की शूटिंग रेंज मैं छात्र-छात्राओं के बीच शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली छात्र  छात्राओं ने हिस्सा लेकर निशानेबाजी में दम दिखाएं  स्कूल के छात्र छात्राओ के मध्य शूटिंग प्रतियोगिता को लेकर उत्साह देखने को मिला। छात्र छात्राओ ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। विधालय के शूटर्स ने सटीक निशानेबाजी कर  अपने आपको साबित किया। प्रतियोगियों के बीच में 5 राउंड के बाद  परिणाम की घोषणा की। विधालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया । इस अवसर पर मौजूद विधालय के सचिव  संजय चौधरी ने शूटरो का उत्साह बढाया तथा अन्य सभी छात्र छात्राओं को भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जागरूक करते हुए खेल की महत्वत्ता समझाई l विधालय के छात्रों में। आज हुई शूटिंग प्रतियोगिता में सागर सोंम, ने प्रथम स्थान, कनिष्क चौधरी द्वितीय स्थान, तथा हर्ष चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ विधालय की छात्राओं में भव्या त्यागी, प्रथम स्थान, निशु तालियान द्वितीय स्थान, तथा गार्गी तीसरे स्थान पर रही।  विधालय की प्रधाना...

17 फरवरी से शुरू होगा टीबी रोगी खोज अभियान

Sanjay varma  मेरठ, 17 जनवरी 2020 । देश को 2025 तक टीबी रोग से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ जिला क्षय रोग विभाग एक बार फिर सघन टीबी रोगी खोज अभियान (एसीएफ) शुरू करने जा रहा है। 10 दिवसीय अभियान 17 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए शीघ्र ही टीम गठित की जाएंगी। उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि घर जाकर लोगों से कैसे पेश आना है और कौन-कौन से सवाल करने हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. एमएस फौजदार ने बताया घर-घर जाने वाली टीम, वहां मौजूद हर सदस्य से बात करके यह जानकारी जुटाएंगी कि घर में किसी को 15 दिन से बुखार या खांसी तो नहीं है। बलगम में खून तो नहीं आ रहा है या फिर वजन तो नहीं गिर रहा है। इनमें से कोई भी लक्षण किसी सदस्य को होने पर टीम उसका बलगम का सेंपल लेगी और उसकी जांच कराएगी। यदि जांच में टीबी पाई गई तो मेडिकल सुपरवाइजर उसका टीबी का उपचार शुरू करेगा। उन्होंने बताया टीबी का एक मरीज 10 से 15 लोगों को संक्रमित कर देता है, इसलिए उसकी जल्दी पहचान होने के बाद तत्काल उपचार शुरू होना जरूरी है। यदि एक भी मरीज पहचान हुए बिना रह गया तो कड़ी टूट जाएगी। सन् 2017 से शुरू ह...

नगरपालिका के अधिकारी मस्त,व्यापारी पस्त

Image
  अहमद हुसैन नगर की सड़क, पानी, सफाई एवं प्रत्येक व्यवस्था को देखने के लिए प्रशासनिक तौर पर नगरपालिका का जिम्मा होता है।लेकिन अजीब सी बात है सरधना नगर पालिका परिषद प्रशासन बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बाद भी नगर क्षेत्र में पसरी कई समस्याओं की ओर ध्यान नहीं  दे रहा है।  किसी भी नगर की रीड की हड्डी कहे जाने वाले  व्यापारी बार-बार  नगर की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी एवं एसडीएम को अवगत कराते हैं परंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। आश्वासन का समय पूरा होते ही फिर दोबारा उसी समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी के दरबार पहुंचना मानो व्यापारियों की मजबूरी बन गया है आज फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण से मिलकर वही पुरानी 6, सूत्रीय मांग पत्र को उनके सामने रखा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया की नगर की जान कहे जाने वाली अशोक स्तंभ वाली सड़क जर्जर हालत में है तथा स्ट्रीट लाइटें भी अपना काम सही नहीं कर पा रही है। इसी के साथ सरधना में हर रोज टोल बचाकर गुजर रहे ओवरलोड ट्रकों और अन्य...

वांछित गोकश  चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
  ( अहमद हुसैन) गोकशी के केस में वांछित चल रहे आरोपी को आज दबिश देकर पुलिस ने उठा लिया तथा उससे पूछताछ कर उसे जेल के लिए चलता कर दिया  जबकि गोकशी के 6 आरोपियों में से 3 को पहले ही जेल भेज दिया गया था। अभी तीन आरोपी वांछित है। जिनमें से आज और एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है  जानकारी के मुताबिक  16 जनवरी सन अट्ठारह  को देवेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि मॅढियाई पेंठ के निकट उसके खेत में गोवंश के अवशेष पड़े हुए हैं।सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला सही पाया। विवेचना के आधार पर 6लोगों को दोषी पाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तथा उनमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  तब से ही थाना पुलिस तीनों बाकी फरार वंचितों की तलाश में बराबर प्रयास कर रही थी।वांछित शकील पुत्र बिन्नी निवासी गांव रुहासा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अभी दो और वांछितों की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। अहमद हुसैन True story

वंशिका वर्मा के सर सजा 'मिसकेसी जैन कॉलेज' का ताज

Image
  ( अहमद हुसैन) जब कोई अपना पड़ोसी। अपना साथी। मित्र, या अपने साथ रहने वाला इंसान अपने से बिछड़ता है तो वह पल कितना दुखदाई होता है इसका एहसास बिछड़ने वाला ही करता है लेकिन यह भी प्रकृति का नियम है ते मिलन के साथ विदाई भी होती है और इसी नियम के तहत आज सर्जना के कैलाश चंद जैन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर छात्राओं ने सिंधी छात्राओं को उपहार भेंट कर तथा तिलक कर उनको  सत्र पूरा कर कॉलेज से विदाई की रस्म पूरी की इसी के तहत  आज नगर में लश्कर गंज स्थित कैलाश चंद जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा इंटर की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक विनोद जैन प्रधानाचार्य जयमाला जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की  छात्रा शाहज़ीन खान ने किया कार्यक्रम में इंटर की छात्राओं का तिलक करके उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के गीत और डांस प्रस्तुत कर शमा बांधा । मिस के...

घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

Image
( अहमद हुसैन) घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को  सौंपा उसके दो साथी फरार होने में हुए कामयाब। पुलिस ने चोर से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया। मोहल्ला जगमोहन नगर निवासी शहजाद ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका 1 मंजिला मकान नगर के मोहल्ला जगमोहन नगर में है बीती रात लगभग 2 बजे उसे अपनी बैठक में कुछ  आहट सुनाई दी तो उसने देखा कि  बैठक में तीन अज्ञात  बदमाश है घटना को देख उसने आहिस्ता में अपने पड़ोसियों को फोन कर दिया। मगर इतनी ही देर में चोरों को भी अपने घिरने का एहसास हो गया। तो वह भागने लगे। परंतु हिम्मत कर पड़ोसियों ने एक  बदमाश को घेर कर पकड़ लिया। तथा पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से शहजाद के घर से चुराया हुआ एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस की पकड़ में आए बदमाश की पहचान वाजिद पुत्र आरिफ निवासी मोहल्ला ऊंचा पुर के रूप में हुई। पकड़ा गया बदमाश पहले भी कई बार कई मामलों में जेल जा चुका। है जबकि फरार दो बदमाशों की पहचान भी पुलिस द्वारा कर ली गई है। तथा उनकी तलाश में जु...

तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन

Image
  ( अहमद हुसैन) नगर के सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का  हुआ शुभारंभ कैंप का उद्घाटन स्कूल डायरेक्टर ठाकुर प्रदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित तथा राष्ट्रीय ध्वज  फेरा कर किया कैंप में सर्वप्रथम बच्चों को वेलकम कलेक्ट सिखाई गई उसके बाद राष्ट्रीय गीत तथा प्रार्थना गीत गाकर कैंप की विधिवत शुरुआत की गई सबसे पहले स्काउट गाइड ट्रेनिंग रोहित कुमार ने स्काउट एंड गाइड कैंप का महत्व समझाया तथा स्काउट  ट्रेनर के द्वारा बताए गए सभी नियम की जानकारी अपनी अपनी नोटबुक में लिखि। तथा सभी ने स्काउट एंड गाइड के मोनोग्राम को भी बनाया स्काउट ट्रेनर द्वारा दी गई समस्त जानकारियां पाकर सभी बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए इसके बाद कैंप के प्रथम दिन का समापन हुआ इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रितु सिखुजा ने कैंप में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं के इस कैंप का महत्व समझाते हुए सभी को इसमें मन से भाग लेने के लिए प्रेरित किया,,,। अहमद हुसैन    True story