तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन
(अहमद हुसैन)
नगर के सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का हुआ शुभारंभ कैंप का उद्घाटन स्कूल डायरेक्टर ठाकुर प्रदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित तथा राष्ट्रीय ध्वज फेरा कर किया कैंप में सर्वप्रथम बच्चों को वेलकम कलेक्ट सिखाई गई उसके बाद राष्ट्रीय गीत तथा प्रार्थना गीत गाकर कैंप की विधिवत शुरुआत की गई सबसे पहले स्काउट गाइड ट्रेनिंग रोहित कुमार ने स्काउट एंड गाइड कैंप का महत्व समझाया तथा स्काउट ट्रेनर के द्वारा बताए गए सभी नियम की जानकारी अपनी अपनी नोटबुक में लिखि। तथा सभी ने स्काउट एंड गाइड के मोनोग्राम को भी बनाया स्काउट ट्रेनर द्वारा दी गई समस्त जानकारियां पाकर सभी बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए इसके बाद कैंप के प्रथम दिन का समापन हुआ इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रितु सिखुजा ने कैंप में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं के इस कैंप का महत्व समझाते हुए सभी को इसमें मन से भाग लेने के लिए प्रेरित किया,,,।
अहमद हुसैन
True story