घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा


(अहमद हुसैन)


घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को  सौंपा उसके दो साथी फरार होने में हुए कामयाब। पुलिस ने चोर से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया। मोहल्ला जगमोहन नगर निवासी शहजाद ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका 1 मंजिला मकान नगर के मोहल्ला जगमोहन नगर में है बीती रात लगभग 2 बजे उसे अपनी बैठक में कुछ  आहट सुनाई दी तो उसने देखा कि  बैठक में तीन अज्ञात  बदमाश है घटना को देख उसने आहिस्ता में अपने पड़ोसियों को फोन कर दिया। मगर इतनी ही देर में चोरों को भी अपने घिरने का एहसास हो गया। तो वह भागने लगे। परंतु हिम्मत कर पड़ोसियों ने एक  बदमाश को घेर कर पकड़ लिया। तथा पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से शहजाद के घर से चुराया हुआ एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस की पकड़ में आए बदमाश की पहचान वाजिद पुत्र आरिफ निवासी मोहल्ला ऊंचा पुर के रूप में हुई। पकड़ा गया बदमाश पहले भी कई बार कई मामलों में जेल जा चुका। है जबकि फरार दो बदमाशों की पहचान भी पुलिस द्वारा कर ली गई है। तथा उनकी तलाश में जुट गई है  पूछताछ में पकड़े गए वाजिद ने बताया की पीड़ित के घर से चुराए गए 10 हजार 500 रुपे भी फरार दोनों युवकों के पास है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है तथा दोनों फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है,,


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..