वांछित गोकश चढ़ा पुलिस के हत्थे
(अहमद हुसैन)
गोकशी के केस में वांछित चल रहे आरोपी को आज दबिश देकर पुलिस ने उठा लिया तथा उससे पूछताछ कर उसे जेल के लिए चलता कर दिया जबकि गोकशी के 6 आरोपियों में से 3 को पहले ही जेल भेज दिया गया था। अभी तीन आरोपी वांछित है। जिनमें से आज और एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी सन अट्ठारह को देवेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि मॅढियाई पेंठ के निकट उसके खेत में गोवंश के अवशेष पड़े हुए हैं।सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला सही पाया। विवेचना के आधार पर 6लोगों को दोषी पाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तथा उनमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से ही थाना पुलिस तीनों बाकी फरार वंचितों की तलाश में बराबर प्रयास कर रही थी।वांछित शकील पुत्र बिन्नी निवासी गांव रुहासा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अभी दो और वांछितों की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
अहमद हुसैन
True story