वंशिका वर्मा के सर सजा 'मिसकेसी जैन कॉलेज' का ताज

 


(अहमद हुसैन)


जब कोई अपना पड़ोसी। अपना साथी। मित्र, या अपने साथ रहने वाला इंसान अपने से बिछड़ता है तो वह पल कितना दुखदाई होता है इसका एहसास बिछड़ने वाला ही करता है लेकिन यह भी प्रकृति का नियम है ते मिलन के साथ विदाई भी होती है और इसी नियम के तहत आज सर्जना के कैलाश चंद जैन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर छात्राओं ने सिंधी छात्राओं को उपहार भेंट कर तथा तिलक कर उनको  सत्र पूरा कर कॉलेज से विदाई की रस्म पूरी की इसी के तहत
 आज नगर में लश्कर गंज स्थित कैलाश चंद जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा इंटर की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक विनोद जैन प्रधानाचार्य जयमाला जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की  छात्रा शाहज़ीन खान ने किया कार्यक्रम में इंटर की छात्राओं का तिलक करके उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के गीत और डांस प्रस्तुत कर शमा बांधा । मिस केसी जैन वंशिका वर्मा एवं आरजू पाल रही । कार्यक्रम में पीला दुपट्टा तेरा रे गीत पर शैनु अश्विनी ने नृत्य किया । मेहंदी लग लग जावे गीत पर अपर्णा तनु व प्रीति ने डांस किया । इसके अलावा ईशा लायबा निशिता आरती छवि इकरा साक्षी रिद्धि पूर्व त्यागी आदि ने भी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक विनोद कुमार जैन प्रधानाचार्य श्रीमती जयमाला जैन ने इंटर की सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में महक सानिया इकरा इशिका आदि छात्राओं का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर शिक्षक अरुण शर्मा नेहा शर्मा मंजू गोयल पिंकी आयुषी सोनू अंशिका पूजा शिवानी अनुराधा आदि छात्राओं का विशेष सहयोग रहा ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार