Posts

Showing posts from June, 2025

विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू प्रतियोगिता का होगा आयोजन .... UDO ने किया ऐलान

Image
 मुजफ्फरनगर में साहित्यिक संस्था उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन मुजफ्फरनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक मुजफ्फरनगर के गांव कुटेसरा में कारी तौहीद अज़ीज़ के आवास पर सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता कारी तौहीद अज़ीज एवं निजामत कलीम त्यागी व तहसीन अली असारवी ने संयुक्त रूप से की।  बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व उर्दू दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जूनियर कक्षा, हाईस्कूल व इंटर में उर्दू विषय से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की उर्दू  प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी।  इसमें उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 9 नवंबर यानि विश्व उर्दू दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में  सम्मानित किया जाएगा। उर्दू प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर माह में होगी। फार्म भरने की तिथि व स्थान की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस वर्ष फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।  इसके अलावा उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जैसे उर्दू अखबार और पत्रिकाएं खरीदना और पढ़ना, घरों और दुकानों के बाहर उ...

स्कूलों का विलय किए जाने के विरोध में बी एस ए कार्यालय का घेराव करेगा BKU का शिक्षक प्रकोष्ठ..

Image
  भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) के बैनर तले जुटेंगे शिक्षक मुज़फ्फरनगर । स्कूल मर्ज किए जाने के फरमान से  नाराज भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) बीएसए कार्यालय का घेराव करेगा। जिलाध्यक्ष राम रतन बालियान ने बताया की  सरकार द्वारा स्कूल मर्ज होने का फरमान जारी होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) मंगलवार को  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर एकत्र होकर ज्ञापन देंगा।। जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ रामरतन बालियान द्वारा समस्त कार्यकारिणी की बैठक लेकर अपने विकास क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष और जनपद कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो को अवगत कराया है कि प्रभावित होने वाले सभी विद्यालयों से शिक्षक विद्यालय समय के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम में सम्मिलित हो।जिसके परिपेक्ष में अधिक से अधिक संख्या में सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पहुंचे ताकि इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया जाए । जिला अध्यक्ष राम रतन का कहना है कि स्कूल मर्ज होने से किसान,...

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स में मनाया गया 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
मिल उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, योगाचार्यों ने कराया प्राणायाम व आसन कौसर चौधरी **मुजफ्फरनगर।** शनिवार को **धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड* (मन्सूरपुर यूनिट) में **11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस** उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष **सुधीर कुमार** ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।    **योग प्रशिक्षकों ने कराई विभिन्न क्रियाएँ**   कार्यक्रम में **भारतीय योग संस्थान, खतौली** के योगाचार्य **तेजेंद्र भाटिया** एवं योगाचार्या **अंजली सिंह** ने प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विधियाँ सिखाईं। उन्होंने नियमित योगाभ्यास के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया।    **"योग को दिनचर्या में शामिल करें"**   मिल उपाध्यक्ष **सुधीर कुमार** ने अपने संबोधन में कहा, *"योग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि तनाव मुक्ति का भी सशक्त माध्यम है। इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में अवश्य अपनाएँ।"*    **मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति**   इस अवसर पर **महाप...

बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Image
** विद्युत विभाग का सघन अभियान, ग्राम नरा में चेकिंग के दौरान चोरी करते पकड़े गए आरोपी **   **मुजफ्फरनगर।** विद्युत विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए सधावली बिजली घर क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया। मुख्य अभियंता **पवन अग्रवाल** के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ग्राम **नरा** में सघन जाँच की और सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।    **चोरी करते पकड़े गए आरोपी**   अभियान के दौरान निम्नलिखित लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया:   1. **शान मोहम्मद** (पुत्र मुंफेट)   2. **हासिम** (पुत्र अख्तर)   3. **मौसिन** (पुत्र यात अली)   4. **परवेज आलम** (पुत्र अबलू हसन)   5. **वसीम** (पुत्र इक़बाल)   6. **दलशेर** (पुत्र लाल खाँ)   7. **अनुज सैनी** (पुत्र अमर सिंह)   8. **ईश्वर** (पुत्र धर्म सिंह)   **मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी**   इस अभियान में **उपखंड अधिकारी निर्भीक भारती**, **अवर अभियंता नीरज यादव**, *...

बिजली बकाया वसूलने को विद्युत विभाग का कड़ा अभियान

Image
( कौसर चौधरी )  लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी संधावली गाँव में पांच बड़े बकाएदारों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे विभाग ने जारी रखी सख्त कार्रवाई की चेतावनी   मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग ने बिजली बिलों के बकायादारों के खिलाफ सधावली बिजली घर क्षेत्र में एक बड़ा वसूली अभियान चलाया। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने इस दौरान सख्त कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप पाँच बड़े बकायादारों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह अभियान उन उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए चलाया गया है जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। विभाग का कहना है कि बकायादारों के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रही थी। अभियान के दौरान सुशील पुत्र मकड़ा, राजू पुत्र ओमप्रकाश, राहुल पुत्र संतु, बाबू पुत्र मोहसिन और नीरज पुत्र भोपाल के खिलाफ बकाया राशि के लिए पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई में विद्युत विभाग की टीम में उपखंड अधिकारी निर्भीक भारती, अवर अभियंता नीरज यादव, लाइनमैन पप्पू, असलम और आतिश शामिल रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली बकाया राशि का भुगतान न करन...

पशुओं को जानलेवा 'गला घोंटू' रोग से बचाने को बड़ा अभियान शुरू

Image
  रिपोर्ट कौसर चौधरी   लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी जिले के सभी 45 पशु चिकित्सालयों में 3 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध, 31 अगस्त तक चलेगा टीकाकरण अभियान  मुजफ्फरनगर जनपद में पशुओं को जानलेवा 'गला घोंटू' (एचएस) रोग से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। वर्षा ऋतु की शुरुआत से पहले ही विभाग ने टीकाकरण अभियान छेड़ दिया है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने दी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पशुओं में 'गला घोंटू' रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में जनपद में इस बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जो विभाग के प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। पशुओं के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। डॉ. गुप्ता के अनुसार, जनपद के सभी 45 पशु चिकित्सालयों में 'गला घोंटू' रोग की वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। इस वर्ष विभाग को कुल 3 लाख 3 हजार वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर टीकाकरण संभव होगा। मुख्य पश...

एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

Image
  मुजफ्फरनगर एवं जनपद शामली के नवनियुक्त एआरपी को समझाए गए दायित्व  मुज़फ्फरनगर। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की समीक्षा बैठक व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के सभागार में प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुशील कुमार की अध्यक्षता में किया गया।  जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर एवं जनपद शामली के नवनियुक्त एआर पी की समीक्षा की गई। जनपद स्तर पर एस आर जी विनीत कुमार, उषा चौहान, व रश्मि मिश्रा के द्वारा अकादमिक रिसोर्स पर्सन के कार्य एवं दायित्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। जनपद शामली के एस आर जी सुनील कुमार ,सचिन कुमार व प्रवीण शर्मा के द्वारा प्रेरणा सपोर्टिव सुपरविजन ऐप व अन्य कार्य एवं दायित्व का के विषय में समझाया गया। जैसा कि विगत वर्षों से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एस आर जी एवं एआरपी कार्य कर रहे हैं । पिछले साल सभी एआरपी का कार्यकाल राज्य परियोजना द्वारा समाप्त कर दिया गया था तथा जनपद में नए एआरपी का चयन किया गया है। विद्यालयों में अभी बच्चों की छुट्टी चल रही है। परंतु शिक्षक...

पुस्तक समीक्षा : पर्यावरण अध्ययनः आस-पास

Image
              चौथी कक्षा के लिए पाठ्य पुस्तक                 पर्यावरण को बच्चे अपने परिवेश के समग्र रुप में देखते है। पर्यावरण उनके लिए कोई औपचारिक विषय नहीं है बल्कि मोहक और खुला प्राकृतिक प्रांगण है। चौथी कक्षा के बच्चों के लिए राष्टृय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्] नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक “पर्यावरण अध्ययनः आस-पास” प्राकृतिक और सामाजिक घटकों को समग्र रुप में बाल मस्तिष्क में निरुपित करती है। पर्यावरण अध्ययन से जुड़े ऐसे विषयों/उपविषयों को पुस्तक प्रस्तुत करती है जो बाल मन के स्वभाविक रुप से करीब है। ताकि बच्चों के जहन में पाठ प्राकृतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पक्षों को सूक्ष्मतर और प्रभावी परिवेश में उभार सके और बच्चे स्वःस्फूर्त ढ़ंग से पर्यावरण के प्रति अपनी सोच-समझ व विचार बना सके। पर्यावरण अध्ययन जैसे विषय को बच्चों के बीच गंभीर एवं रुचिकर बनाने की अपनी चुनौतियां है। कक्षा में इस काम को करना और भी दुरुह कार्य है एक शिक्षक के लिए। क्यांकि किसी कक्षा का जो अपना बहुसांस्कृतिक स्वरुप होता है उ...

मुजफ्फरनगर में खुली पहली बॉक्सिंग अकेडमी, विकास बालियान ने फीता काटकर किया उदघाटन

Image
  मुजफ्फरनगर । माइक टायसन, मैरी कॉम, बिजेंद्र सिंह को अपना आदर्श मानने वाले रोल मॉडल मानने वाले वह युवा खिलाड़ी जो बॉक्सिंग के क्षेत्र में हाथ आजमा कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की ख्वाहिश रखते हैं उन्हें अब एक मौका मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी मिलेगा। जहां मुजफ्फरनगर की पहली  अकादमी खुल गई है और मुक्केबाजी अकादमी को प्रसिद्ध कोच गौरव सांगवान ने खोला है अकादमी का नाम सांगवान बॉक्सिंग अकैडमी रखा गया है।  गौरव सांगवान ने कुछ स्कूलों में प्रशिक्षित मुक्केबाजी कोच के तौर पर काफी स्टूडेंट्स को कोचिंग दी है जिनमें से कई खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने में सफल रहे हैं।  अब उन्होंने सहारनपुर मेरठ आदि जनपदों के अकादमी से जुड़े लोगों के साथ समानता कर मुजफ्फरनगर में कोचिंग देने के साथ उनके आसपास के जनपद में मुकाबला करने की योजना भी बनाई है  अकादमी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, फिल्म अभिनेता विकास बालियान ने किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि नशे, मोबाइल से दूर करके बच्चों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण मिले। हालांकि यह अग्रेशन वाला खेल ह...

एसडीएम निकिता शर्मा ने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर दिए जरूरी निर्देश

Image
( कोसर चौधरी )  लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी जनपद मुजफ्फरनगर में आज एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने अपने कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील सदर के प्रशासनिक कर्मचारियों को हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं के समाधान का आदेश दिया।   प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश... एसडीएम निकिता शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान मौजूद तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि:   - हेल्पडेस्क को इतना सक्षम बनाया जाए कि शिकायतकर्ताओं को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।   - जिन समस्याओं का निस्तारण विभागीय स्तर पर संभव है, उन्हें तुरंत और पारदर्शी तरीके से हल किया जाए।   - सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।    जनता से सीधा संवाद... इस जनसुनवाई में विभिन्न गाँवों और मोहल्लों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, बिजली-पान...

उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा रचित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया

Image
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने  डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा रचित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों — 'महाकुंभ' तथा एमएसएमई नीति एवं प्रक्रिया — का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों पुस्तकों की एक-एक प्रति पर हस्ताक्षर कर लेखक को आशीर्वाद प्रदान किया। विमोचन समारोह में बोलते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 'महाकुंभ' जैसी अद्भुत और आलोकित आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक घटना का गहन व विश्लेषणात्मक चित्रण डॉ. मिश्रा ने अपनी पुस्तक में किया है। यह पुस्तक पाठकों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ती है तथा इसके विभिन्न आयामों को समझने का अवसर प्रदान करती है। एमएसएमई नीति एवं प्रक्रिया पर आधारित पुस्तक के विषय में उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत की औद्योगिक नीति विश्वस्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर में भी औद्योगिक विकास को गति मिली है। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के...

शामली मे मास्टर अख़्तर मेमोरियल लाइब्रेरी खुलेगी

Image
UP के मुजफ्फरनगर में रामपुरम स्थित असारा हाउस पर हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के जेरे एहतमाम एक मीटिंग हुई। मीटिंग में मुख्य रूप से शामली से सेक्रेटरी अलमदीन इदरीसी,  नदीम अहमद, मोहम्मद अरशद इदरीसी,सद्दाम व सोनू तशरीफ़ लाए। तमाम मेहमानों का तहसीन अली असारवी  ने इस्तकबाल किया। इस मौके पर शामली मे मास्टर अख़्तर मेमोरियल लाइब्रेरी के खोले जाने को लेकर चर्चा हुई। मशविरा से तय हुआ के जल्द ही लाइब्रेरी का इनॉग्रेशन किया जाएगा। बिरादरी के बच्चों को शाक्षित शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये बिरादरी के गांव और कस्बों में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए छोटे छोटे प्रोग्राम आयोजित करने के लिए चर्चा कि गई।

असारा में मेधावी छात्र एवं कॉलेज प्रबंधक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Image
  आल मुस्लिम जाट एसोसिएशन ने जिला मुजफ्फरनगर से साजिद त्यागी (डायरेक्टर गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज) व तहसीन अली असारवी को किया सम्मानित। UP में बागपत में असारा के इस्माईल अरेबिक इंटर कॉलेज में  ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन  के तत्वाधान एक मेघावी छात्र छात्रा सम्मान एवं कॉलेज प्रबंधक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  अध्यक्षता  मुस्लिम जाट एसोसिएशन के सरपरस्त चौधरी अकरम (पूर्व प्रधान) ने की तथा संचालन चौधरी मास्टर आबिद अली ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी आसिम (जज) और कारी ज़ाकिर हुसैन (सचिव, जमीयत उलमाए हिन्द) विशिष्ट अतिथि तहसीन अली असारवी, मुफ्ती आदिल, चौधरी तनवीर (पूर्व प्रधान ) शोरम रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए  कलाम पाक से हुई।  इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त कुछ कालेजों के प्रिंसीपल, डायरेक्टर सम्मानित किया गया।  जनाब साजिद त्यागी (गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज), मास्टर चोo उस्मान, कारी खालिद (सोरम) कारी खालिद(मुoनगर) व अन्य  को  शॉल व ट्रॉफी देकर  सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अगर कौम को त...

सफाई अव्यवस्था को लेकर नौजवान दल ने पालिका दफ्तर घेरा

Image
  धरना देकर चेतावनी दी... सुमित खेड़ा व साजिद के नेतृत्व मे बजा आंदोलन का बिगुल  मुज़फ्फरनगर। शहर में फैल रही गंदगी और सफाई व्यवस्था ठोस ना होने व पेयजल हेड पंप के खराब होने व अतिक्रमण आदि मुद्दों पर राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी के नेतृत्व मे नगर पालिका मुज़फ्फरनगर में शांतिपूर्ण धरना दिया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मुलाकात भी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने बताया की चुनाव शुरू होने से पहले चुनाव लड़ने वाले नेता जनता का बेवकूफ बनाते हैं। शहर को पेरिस बनाने की बात करते हैं लेकिन अफसोस यह है की चुनाव जीतते ही यह सब कुछ भूल जाते हैं और एसी में बैठ जाते हैं। सारे शहर में गंदगी भरी पड़ी है।बिना बारिश के नालों में से पानी बाहर आ रहा है। आखिर इतने टैक्स वसूलने के बाद भी नगर पालिका शहर को साफ क्यों नहीं रख पा रही? सुमित खेड़ा ने बताया कि उन्होंने कई बार ओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह से बात करने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठाती हैं। और ना ही उनका फोन फ्री मिलता है।सुमित खेड़ा ने नगर पालिका में धरने के दौरान ...