मुजफ्फरनगर में खुली पहली बॉक्सिंग अकेडमी, विकास बालियान ने फीता काटकर किया उदघाटन
मुजफ्फरनगर। माइक टायसन, मैरी कॉम, बिजेंद्र सिंह को अपना आदर्श मानने वाले रोल मॉडल मानने वाले वह युवा खिलाड़ी जो बॉक्सिंग के क्षेत्र में हाथ आजमा कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की ख्वाहिश रखते हैं उन्हें अब एक मौका मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी मिलेगा। जहां मुजफ्फरनगर की पहली अकादमी खुल गई है और मुक्केबाजी अकादमी को प्रसिद्ध कोच गौरव सांगवान ने खोला है अकादमी का नाम सांगवान बॉक्सिंग अकैडमी रखा गया है।
गौरव सांगवान ने कुछ स्कूलों में प्रशिक्षित मुक्केबाजी कोच के तौर पर काफी स्टूडेंट्स को कोचिंग दी है जिनमें से कई खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने में सफल रहे हैं।
अब उन्होंने सहारनपुर मेरठ आदि जनपदों के अकादमी से जुड़े लोगों के साथ समानता कर मुजफ्फरनगर में कोचिंग देने के साथ उनके आसपास के जनपद में मुकाबला करने की योजना भी बनाई है
अकादमी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, फिल्म अभिनेता विकास बालियान ने किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि नशे, मोबाइल से दूर करके बच्चों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण मिले। हालांकि यह अग्रेशन वाला खेल है चोट लगने का भी डर है मगर डर के आगे ही जीत होती है।
यह ऐसा खेल है जिसमें फिलहाल हरियाणा का बोलबाला है अब उत्तर प्रदेश से भी खिलाड़ी निकलेंगे और नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मुजफ्फरनगर की इस अकादमी को सपोर्ट करना चाहिए और इसका आर्थिक सहयोग भी करना चाहिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा की 19 जून को उनकी "या बहू किसकी..?" नाम से एक फिल्म कला निकेतन यूट्यूब चैनल पर आएगी उसे जरूर देखें. वह पारिवारिक पूर्ण मनोरंजन से भरपूर फिल्म है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश के स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी मौजूद थे।
गौरव सांगवान ने बताया कि यहां छात्र और छात्राएं दोनों को ही कोचिंग की व्यवस्था की गई है अभी यह शुरुआत है निकट भविष्य में एक बड़ा बॉक्सिंग रिंग बनाकर बड़े स्तर परकोचिंग कराई जाएगी इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी मदद करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि स्पोर्ट्स कोटे खासकर बॉक्सिंग में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले कई खिलाड़ी राज्य और केंद्र सरकार में नौकरी प्राप्त करने में भी सफल रहते हैं।
कोच गौरव सांगवान ने बताया है कि उन्होंने चार साल पहले मुजफ्फरनगर में बाक्सिंग कोचिंग स्टार्ट की थी और हर साल जोनल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर प्रत्यय के साथ खेलों इंडिया में भी प्रशिक्षित खिलाड़ियों द्वारा मेडल हासिल किए है।
कोच सांगवान ने बताया वो 4 से कठिन परिश्रम और मेहनत लगन ईमानदारी के साथ बच्चों के ऊपर मेहनत कर रहे जिससे मुजफ्फरनगर जनपद को लगातार चैंपियन मिल रहे है जिसमें विश्वजीत चौधरी ने 2025 में पटना में हुई खेलो इंडिया गेम्स में रजत पदक प्राप्त कर अपने क्षेत्र और अपने कोच गौरव सांगवान जी का नाम रोशन किया।
विश्वजीत और अंश चौधरी ने फिलहाल हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं और अपने क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया है
यह पहले एकेडमी है जो बच्चों को नशे और फोन से दूर करके उन्हें केवल खेल के प्रति समर्पित कर रही है ताकि वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक स्तर पर मेहनत के बलबूते पदक जीतने में कामयाब रहे।
उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि विकास बालियान, परमिंदर तोमर, प्रधानाचार्य विजय कुमार, सत्येंद्र चौधरी, डॉ प्रमोद, सुनील मलिक, फुटबॉल कोच राहुल, शिव कुमार, अनुज, सुमित मलिक बाक्सिंग कोच गौरव सांगवान, मोंटी बॉक्सर मेरठ, आशीष बॉक्सर सहारनपुर, बॉक्सिंग खिलाड़ी अंश चौधरी, विश्वजीत चौधरी आदि मौजूद रहे। कोच सांगवान ने बताया की जो बच्चा गरीब है, मगर उसका खेल के प्रति समर्पण और जुनून है तो उसको निशुल्क बाक्सिंग कब प्रशिक्षण दिया जाएगा किट भी दी जाएगी।