बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम हाजी शकील का इंतकाल.. शोक की लहर


True स्टोरी परिवार उन्हे खिराजे अक़ीदत पेश करता है।

मुज़फ्फरनगर।शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम हाजी शकील के इंतकाल की ख़बर ने पूरे शहर को ग़मज़दा कर दिया है। वह न सिर्फ़ सरकारी सेवाओं में अपनी ईमानदारी और लगन के लिए जाने जाते थे, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी समाजी व तालीमी गतिविधियों में सक्रिय रहे।

हाजी शकील उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (UDO) से लंबे समय से जुड़े हुए थे और संगठन के सक्रिय सदस्य के रूप में उर्दू ज़बान और तालीम के फरोग के लिए अहम योगदान देते रहे। उनके निधन को साहित्यिक और समाजी हलकों में बड़ी कमी के तौर पर महसूस किया जा रहा है।

अचानक बिगड़ी तबीयत

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह फ़ज्र की नमाज़ के बाद हाजी शकील की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें फ़ौरन डॉक्टर निसार के क्लिनिक पर भर्ती कराया गया, जहां तमाम कोशिशों के बावजूद उनका इंतकाल हो गया।

शहर में शोक़ की लहर...


हाजी शकील के इंतकाल की इत्तला मिलते ही शहर के अज़ीज़ो-अक़ारिब, दोस्त और जानने वाले उनके दौलतख़ाने पहुँचने लगे। मोहल्ले और शहरभर में रंजो-ग़म का माहौल है। उनकी शख्सियत को ईमानदार, मिलनसार और रहनुमा के तौर पर याद किया जा रहा है।


UDO सदर और नेशनल कोऑर्डिनेटर का बयान...

UDO के सदर कलीम त्यागी ने गहरे रंज का इज़हार करते हुए कहा कि “हाजी शकील का इंतकाल उर्दू मोहब्बत करने वालों और समाजी तालीमी हल्क़ों के लिए बहुत बड़ा नुक़सान है। वह हमेशा नई पीढ़ी को उर्दू से जोड़ने और समाजी ख़िदमत में आगे रहते थे। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी।”

वहीं UDO के कोऑर्डिनेटर तहसीन अली ने बताया कि हाजी शकील की नमाज़े जनाज़ा इशा की नमाज़ के बाद अदा की जाएगी। सभी अहबाब, शहरवासी और अज़ीज़ो-अक़ारिब से गुज़ारिश की गई है कि मरहूम की मग़फ़िरत के लिए दुआ करें और अधिक से अधिक तादाद में शामिल होकर आख़िरी रस्म अदा करें।


दुआएं और श्रद्धांजलि...

UDO क़े सऱ परस्त असद फारुकी ने कहा...

अल्लाह तआला हाजी शकील की मग़फ़िरत फरमाए और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता करे। साथ ही फॅमिली को यह सदमा बर्दाश्त करने की सब्र-ए-जमील की तौफ़ीक़ दे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच